पहली कविता
उस दिन कोरे कागज पर बिखरी , वो खूबसूरत सुनहरी स्याही थी...
वो दिन आज भी याद है , जब चांदनी भी कागज पर उतर आयी थी...
शायद वो दिन न भूल पाउंगा मैं ,
वो दिन आज भी याद है , जब चांदनी भी कागज पर उतर आयी थी...
शायद वो दिन न भूल पाउंगा मैं ,
क्यूंकि इसी दिन तो 'सुरांगना' दुनिया में आई थी...
नवजात , चंचल , मासूम अबूझ सी , गोद में बैठाने खुद हिन्दी माँ आई थी...
दुलार करती उसे ,
नवजात , चंचल , मासूम अबूझ सी , गोद में बैठाने खुद हिन्दी माँ आई थी...
दुलार करती उसे ,
फिर लोहरी सुनाती ,
खुशी से आंखे भी मेरी तब भर आई थी..
कलम ने भी लिखे थे कई निमंत्रण ,
कलम ने भी लिखे थे कई निमंत्रण ,
सबको जो ये खुशी भिजवायी थी..
वो कोई 'शिशु' नही नन्ही कविता थी मेरी , जो पहली बार पन्नों पर उतर आई थी...
पीछे चल रहे थे कई रिक्त पन्नें , आगे पर मेरी 'कविता' की अगुवाई थी...
😊कविश कुमार
वो कोई 'शिशु' नही नन्ही कविता थी मेरी , जो पहली बार पन्नों पर उतर आई थी...
पीछे चल रहे थे कई रिक्त पन्नें , आगे पर मेरी 'कविता' की अगुवाई थी...
😊कविश कुमार
Comments
Post a Comment