Earth day

हां आज अर्थ डे है, आज मेरा बर्थडे है..
मैं पृथ्वी हूं, मेरा शरीर गोल है ...
मुझमें जीवन है, अद्भुत बड़ा मेरा भूगोल है...
मृत जीवित सभी जीव, हां मुझमें ही रहते हैं..
ये हरियाली , ये खुशहाली, बस मेरी कहानी कहते हैं..
सब देश मेरे हैं, मुझमें ही सरहदे तथा गणतंत्र है...
सब वेश मेरे हैं, मुझमें ही आयते तथा गायत्री मंत्र है..
रहने की ठौर दी है, मेरा इतना सा ख्याल रखो..
मुझे अपना ही समझो, और मुझे घर जैसा खुशहाल रखो..
मैं पृथ्वी हूं , मेरा शरीर गोल है..
आपकी सभी लापरवाही से, बिगड़ता मेरा भूगोल है...
✍ Kavish

Comments

Popular posts from this blog

कविता है वो

पहली कविता

याद सताती है