Kavish

हर वक्त ये नजरें तुम्हें तलाश करती है..
इस अंजुमन में सिर्फ तुम पर विश्वास करती है..
मुंतजिर कब तक रहूं तुमसे वस्ल के लिए..
कभी तो मुलाकात हो तुमसे सिर्फ एक पल के लिए..
गमगीन दश्त़ में मौजूदगी तुम्हारी उल्लास करती है..
सब अदाएं , ख्वाबों में आवाजाही तुम्हें मेरे दिल में खास करती है..

Comments

Popular posts from this blog

कविता है वो

पहली कविता

याद सताती है