Collab_13_Anji_&_Aatish
Collab_Anju_&_Aatish
मोहब्बत की रिवायतें कुछ यूं चल पड़ी है..
सूरत लगती है खुदा यहां सीरतो की परवाह किसे है..
हमे तलाश है एक शख्स की ऐसे जहां में..
जो रूह पहचाने मेरी आफताब की तरह..
✍ Dr. Anju
जिसके तकाजे मुझे पाने से पूरे हो जाए..
मेरे सजदे ना भी करे, इबादतें कबूल हो जाए..
सजल आंखों में फिर कभी नमी ना रहे..
हंसी दिल्लगी की मेरे साथ कमी ना रहे..
रूह तक मुझमें उतरे मोहब्बत का सम्मान रखे..
सौ मर्तबा मनमुटाव के बाद भी मेरा स्वाभिमान रखे..
✍ Aatish kumar
Comments
Post a Comment