वो ही आपके दिल को सबसे ज्यादा भाता है..
इश्क़ के तूफान में हर कोई हिलोरे खाता है..
सफर चलता रहता है जज्बातों के कारवां से..
इजहार-ए-दस्तूर के पहले सन्नाटा भी आता है.. Kavish
Meri 'kavita' hai wo - मेरी 'कविता' है वो.. मैं तो सिर्फ चलता हूँ , उङती है वो... शुरू करता हूँ जब लिखना , तो संवरती है वो.. लिखता हूँ जब मैं , तो मुझे देखती है वो.. मैं जब रूक जाता हूँ , तो रूकती है वो.. मैं साधु हूँ अगर , तो मेरी साधना है वो... मैं उलझन हूँ अगर , तो मेरी सुलझन है वो... मैं प्यास हूँ अगर , तो पानी है वो.. मैं विश्वास हूँ अगर , तो कहानी है वो... मैं वाद्य हूँ अगर , तो झंकार है वो... कोई पंक्ति हूँ मैं , तो अलंकार है वो.. मैं बच्चा हूँ अगर , तो दुलार है वो.. मैं शांत हूँ अगर , तो आत्मा की पुकार है वो.. चाहे मुझे कोई ज्ञान नहीं है.. क्या हूँ मैं ये भान नहीं है.. फिर भी मुझे जानती है वो.. पन्नों में से भी झांककर पहचानती है वो.. मैं जो ये इंसान हूँ , मेरी विनम्रता है वो.. न विद्वान न प्रखर कवि , फिर भी मेरी ' कविता ' है वो.. 😊 कविश कुमार😊
उस दिन कोरे कागज पर बिखरी , वो खूबसूरत सुनहरी स्याही थी... वो दिन आज भी याद है , जब चांदनी भी कागज पर उतर आयी थी... शायद वो दिन न भूल पाउंगा मैं , क्यूंकि इसी दिन तो ' सुरांगना ' दुनिया में आई थी... नवजात , चंचल , मासूम अबूझ सी , गोद में बैठाने खुद हिन्दी माँ आई थी... दुलार करती उसे , फिर लोहरी सुनाती , खुशी से आंखे भी मेरी तब भर आई थी.. कलम ने भी लिखे थे कई निमंत्रण , सबको जो ये खुशी भिजवायी थी.. वो कोई ' शिशु ' नही नन्ही कविता थी मेरी , जो पहली बार पन्नों पर उतर आई थी... पीछे चल रहे थे कई रिक्त पन्नें , आगे पर मेरी ' कविता ' की अगुवाई थी... 😊कविश कुमार
Comments
Post a Comment