Aatish and alisha
Collab_Aatish_&_Alisha
दो दिलों के मिलन का कैसा ये उपहार है..
कभी खुशी है कभी जीना भी दुश्वार है..
चाहते हैं एक-दूसरे को कसमों की सौगात पर..
दूरियां कितनी भी हो तब भी सच में प्यार है..
✍ Aatish Kumar
दो दिलो का ये अनोखा एहसास है,
तेरे साथ जीना और मरना ज़िंदगी का सार है।
चाहते न कभी कम हुई, न होंगी कभी,
ऐसा अनोखा हम दोनों का प्यार है।
✍ Alisha khan
Comments
Post a Comment