एक नया सा अहसास
तन्हाई के दामन को अब तुम्हारा साथ मिला है...
दिल की गहराइयों को अब एक नया अहसास मिला है..
तुम्हारे आ जाने से दिल में एक रूहानी हरकत हुई है..
अहसासो की अहसासो से खुशनुमा कुर्बत़ हुई है..
एक ताबीज तुम्हारे काजल का बनवा लो अपनी सोहबत का..
आतिश लगा दो उस कागज को जो था अपनी तोहमत का..
विरह राग के तारो को अब नूतन प्रेम राग मिला है..
दिल की गहराइयों को अब एक नया अहसास मिला है..
📝 Kavish
Comments
Post a Comment