Collab_Aatish_&_Anuja हमारे दिल में हमेशा, तुम्हारा स्वागत है.. तुम्हारे लिए तो मुझे, हमेशा फराग़त़ है.. तू मुशफ़िक़ है, सब कुछ मौक़ूफ़ तुम पर.. बिखरी इश्क़ की ओस, मौजूद तुम पर.. उन्स है बहुत गहरा, मे...
सब सार समेटे भारत का, कपड़े की पवित्र गंगा हूं.. लहराता शान से हवा में, देखो मैं तुम्हारा तिरंगा हूं.. कारगिल तक भी मुझे, उन वीरों ने फहराया है.. साहसी सैनिकों ने मुझे, कहां कहां मा...
मायने मोहब्बत के कोई समझाये मुझको। ये कौनसी दुनिया है कोई दिखलाए मुझको।। दर्द बहुत होता है इस राह मे सुना है मैंने। ख़ुशी किस कदर होती है कोई बतलाए मुझको।। ✍Ahmed @poet_next_door कोई प्यार भ...
Collab_Aatish_&_Alisha दो दिलों के मिलन का कैसा ये उपहार है.. कभी खुशी है कभी जीना भी दुश्वार है.. चाहते हैं एक-दूसरे को कसमों की सौगात पर.. दूरियां कितनी भी हो तब भी सच में प्यार है.. ✍ Aatish Kumar दो दिलो का य...
हमारे दिल की जमीं पर अब,सार्थक निशान नहीं है यारों.. धर्मों में रंगे हुए है अब, हम इंसान नही है यारों.. कुछ बेतुके मुद्दे उठाकर,लहू-लहू से लड़ जाता है.. धर्म-धर्म से लड़ते-लड़ते, इ...
हर वक्त ये नजरें तुम्हें तलाश करती है.. इस अंजुमन में सिर्फ तुम पर विश्वास करती है.. मुंतजिर कब तक रहूं तुमसे वस्ल के लिए.. कभी तो मुलाकात हो तुमसे सिर्फ एक पल के लिए.. गमगीन दश्त़ ...
इस बार सब कुछ साफ हो जाए ये तो बेहतर है.. इस बार दिल गुस्ताख हो जाए तो बेहतर है.. हाल-ए-दिल छिपा-छिपा कर थक गए हैं हम.. इस बार ये इजहार हो जाए तो बेहतर है.. बैठे है कब से महज एक बौछार के इं...
वो ही आपके दिल को सबसे ज्यादा भाता है.. इश्क़ के तूफान में हर कोई हिलोरे खाता है.. सफर चलता रहता है जज्बातों के कारवां से.. इजहार-ए-दस्तूर के पहले सन्नाटा भी आता है.. Kavish
तन्हाई के दामन को अब तुम्हारा साथ मिला है... दिल की गहराइयों को अब एक नया अहसास मिला है.. तुम्हारे आ जाने से दिल में एक रूहानी हरकत हुई है.. अहसासो की अहसासो से खुशनुमा कुर्बत़ हु...
माना कि अब तक,खफा-खफा थे तुम.. ख्वाबों की नजदीकियों में भी,जुदा-जुदा थे तुम.. हर शायरी का हर हर्फ,हारा था तुम पर.. मीठी झील का भी हर कतरा,खारा था तुम पर.. पर आज वक्त एकदम बदल चुका है.. तु...