Posts

Showing posts from March, 2017

बर्फ का गोला

छोटे से बदन पर, गंदे लिबास का चोला था... मिट्टी में खेलते हाथों का, बचपन काफी भोला था.. गरमी वाला मौसम भी हार जाता था, बचपन से... माथे पर तपता सूरज होता, हाथों में 'बर्फ का गोला' था... ✍🏻 Kavish

कहानी लिखने लगा है

शाम के आंचल में फलक पर एक चांद दिखने लगा है... सूरज पहुंच गया है घर कल की नई कहानी लिखने लगा है.. ✍ Kavish

समय मिले

उथल पुथल काफी है तुम में, मिलना जब तन्मय मिले.. बंजर बगीचा मन का, दिखाना जब विनय फूल खिले... वक्त की कमी में सुनोगे नही, पता है हमको.. पन्नों में उतार  रहा हूं हर बात, पढ लेना जब समय मि...

अकेला नहीं होने देते

कविता श्रंगार शब्दों से , चोले को मैला नहीं होने देते.. काफी सार्थक है मेरे हमदम, कोई झमेला नहीं होने देते.. संभाला मुझे भी है, जब तन्हाई ने आकर निमंत्रण दिया... ये परिवार  मेरा अप...

थम जाती है

चचंलता की झील मेरी, तुम्हारी शीतलता से जम जाती है.. फूलों की शोखियां , तुम्हारी छुअन से सहम जाती है.. सब दीवाने हैं तुम्हारे, इस मौहल्ले के किरदारों में.. देखना है कि तुम्हारी दी...

हालत एक जैसी है

Image

कहां जरूरत

Image

✍बात तुम्हारी ही हो रही है

Image

बैठा हुआ हूं

Image

कुछ कहो तो सही

Image

अच्छा होता

Image
एक बूंद बनकर, समंदर में बह जाते तो अच्छा होता.. कुछ बातें झूठी ही सही पर ,हमसे ही कह जाते तो अच्छा होता... पहले बिखरा, फिर टूटा, अब तो पीस कर ही रख दिया इस दिल को... काश कभी कुछ न कहकर ,गलत...

रंग होली का

Image

होली

Image
Happy holi

तुम तो नही हूं

Image
पल दो पल की प्रीत पर खुश हूं, मैं इतना महरूम तो नही हूं... मैं खुद में सिमटा हुआ सा, तुम में मशहूर तो नही हूं... खुद के दर्द से बेवजह परेशान हो, बिना कोई वजह बताए... एक बार बोलो तो सही, मैं ...

Ishq

Image

सन्नाटा पसरा है

Image

फिसलते चले गए

Image

आंखें मत चुराओ तुम

Image
😊जो कहना है कह दो ,औरों से मत सुनवायो तुम... मेरी दिल❤ की सदफ़ का गौहर तुम, इसे तो बहलाओ तुम.. रिश्तों की फिक्र है इसलिए, आंख दिखाने से सहम जाते हैं... बात है अगर तो बात करते हैं, आंखें ...

दिल की जीत

Image
😊एक बार तुम मिलो फिर से , तुमसे प्रीत❤ हो जाए... विरह के पतझड़ से गिरे ❤दिल के पत्ते,  तुम्हारे आने से हरित💚 हो जाए... दिमाग और दिल के बीच में द्वंद है काफी दिनों से ,पता है तुमको... अग...

पुकार लेना

Image
एक बार बस एक बार, झूठा मुखौटा उतार लेना... गलतियों की सुधार को, थोड़ा और सुधार लेना... मैं बैठा हूं यहीं पर, मुझे पता है तुम हो सामने ... सबसे बात के बाद तन्हाई लगे अगर, झूठे से ही सही पर ...

ठहरे भी नही

Image

इश्क़ चालाक नही है

Image
खोया हूं किसी के आगोश में, बताने के हालात तो नहीं है.. अकेला हूं आशियाने में, वो अभी साथ में तो नहीं है.. इंसान की फितरत का कलंक है ,मोहब्बत के माथे पर.. वरना जिससे हम मिले , बड़ी नजाक...

किनारे पर आज भी

Image
तुम्हारे लफ्ज़ कितने बदले , वैसा ही हूं मैं आज भी... चाहत के निवाले तुमने नही परोसे, मेरे पास फिर भी मौजूद है आज भी.. इश्क़ मिजाजी लोग हो गए उस पार नफरतों के सैलाब से... कश्ती लेकर इं...

लौटाता कौन है

Image
स्नेह , स्पर्श की बातें भला, छिपाता कौन है... अपना न होकर भी, रिश्ते निभाता कौन है... वो नजरों के नजरानो से ले गए, दिल तो हमारा... मांगने पर बोले, चुराई चीज आखिर लौटाता कौन है... @atish

उनकी बांहों में

Image
वो बदले थे खोये नहीं, इसलिए नही मिलते अब राहों में... वो थे तो सुकून था , कच्ची धूप तथा छांवो में.. नींद के बंजारो का डेरा था, शायद उनके हाथों में... गहरी नींद आती ,तभी तो उनकी बांहों मे...

कुछ अकारण हुआ है

Image

खालीपन है

Image
धूप तेज है बहुत, बड़ा पीलापन है... आसमा की ओर देखूं ,बड़ा फीकापन है... सफर जारी है अकेले ,एक मुसाफिर का अभी तो... सभी चले गए उठकर, फिलहाल जगह का खालीपन है..

जिंदगी मायूस बैठी है

Image
क्षितिज पर सूर्य की किरणें , अब तो फीकी है... हवाओं का रुख बदला , लगता है ये भी बहकी है... अकेला पड़ चुका है कोई, इसीलिए चुपचाप है आज... शांत नदी के किनारे कचोटती मन को, जिंदगी मायूस बैठी ...